महराजगंज जिले में 66.64 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार, डीएम ने लिया संज्ञान  

 

अधिशासी अभियंता सैय्यद अख्तर अब्बास की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित – अनुनय झा जिलाधिकारी महराजगंज

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

 

महाराजगंज! महराजगंज जिले के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुर गबड़ुआ में पंडित दीनदयाल योजना के तहत हरिजन बस्ती को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 66.64 लाख रुपये का बजट निर्धारित था। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार, निर्माण कार्य 23 मई 2023 को शुरू हुआ और 22 सितंबर 2023 को पूरा दिखाया गया। लेकिन जब लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लोकार्पण शिलालेख लगाने पहुंचे, तो पता चला कि सड़क तो बनी ही नहीं है। सड़क के अभाव में गांव के लोग आक्रोशित हो गए।

 

इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी मिली कि निर्माण कार्य बिना पूरा हुए ही भुगतान कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिशासी अभियंता सैय्यद अख्तर अब्बास की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गांव के बलिदानी इतिहास और इस गड़बड़ी ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है।

 

इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष रूप से होगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और डीएम की अगली कार्रवाई पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!