उनकी आत्मा की शांति के लिए महिलाओं द्वारा किया जा रहा है शांति पाठ
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख नौतनवां और नौतनवां नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! नौतनवा नगर में स्थित सिंधी समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति,भट्ठा व्यवसायी एवं समाजसेवी गोवर्धन आसवानी का बीते शाम उनके निवास स्थान पर हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्वर्गीय गोवर्धन आसवानी नगर के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी उमेश आसवानी के पिता थे। वे करीब 78 वर्ष के थे और बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर के व्यवसायी, समाजसेवी, पत्रकार और गणमान्य लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने तथा शोक संवेदना प्रकट करने के लिए नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवां नगर के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल और समाजसेवी नंदलाल जायसवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पहुंचे ।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं व्यापारियों ने स्वर्गीय गोवर्धन आसवानी के निधन को नगर के लिए अपूरणीय क्षति बताया। वे समाजसेवा और परोपकार के कार्यों में हमेशा आगे रहते थे, जिससे उन्होंने नगर में विशेष पहचान बनाई थी।
उनके निधन से नौतनवां नगर में शोक की लहर व्याप्त है, और लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज नौतनवां के दो मुहान घाट स्थित मुक्तिधाम पर संपन्न होगा।