नेपाल के रूपंदेही जिले के सिद्धार्थ नगर पालिका का 57 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

देवकोटा चौक से महेंद्र सभा गृह तक निकाली गई रैली 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के सिद्धार्थ नगर पालिका का 57 वां स्थापना दिवस आज भैरहवा स्थित महेंद्र सभा गृह में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पदाधिकारी, विभिन्न सुरक्षा निकायों के लोग, विभिन्न संघ संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देवकोटा चौक से महेंद्र सभा गृह तक रैली निकाली जो वहीं पर एक समारोह में बदल गई

 

 

समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उमाकांत चापागाई, भैरहवा के मेयर इश्तियाक अहमद खान, उप मेयर उमा अधिकारी,भैरहवा के पूर्व मेयर सागर प्रताप राणा, बुटवल नगर पालिका के मेयर खेलराज पांडे, सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल कुमार ज्ञवाली,नेत्र प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र श्रीवास्तव,हरी प्रसाद अधिकारी,नरायन सिंह थापा,एसपी रंजीत सिंह राठौर, सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनन्द थापा, दिनेश पांडे समेत भैरहवा नगर पालिका के सभी वार्डों के अध्यक्ष, समस्त सुरक्षा निकायों के अधिकारी और जवान तथा तथा समस्त संघ संस्थाओं के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए भैरहवा के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि आज सिद्धार्थ नगर पालिका का 57 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि सिद्धार्थ नगर पालिका के चहुंमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना है। भैरहवा नगर पालिका नेपाल और भारत की सीमा से सटे है ऐसे में यह शहर जितना ही विकसित होगा,जितना ही सुंदर होगा दोनों देशों के पर्यटन व्यवसाय में इसका अनुकूल असर पड़ेगा।

 

YouTube player

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!