नौतनवां तहसील रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां महराजगंज! रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आज नौतनवां तहसील सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम नौतनवां नवीन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, नायब तहसीलदार, चुनाव अधिकारी रियाज अहमद आदि की उपस्थिति भव्य तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इन लोगों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव, सचिव समसुद्दीन खां, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव चौधरी अनिल सिंह, चंद्र प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र मणि त्रिपाठी के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में अखिलेश कुमार, अनिल कुमार यादव, फखरे आलम, राम अजोर यादव, रामरतन यादव, राजू प्रसाद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, सूर्यनाथ मिश्र तथा विजय आनंद चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में नौतनवां तहसील के सभी अधिवक्ता गण एवं तहसील कार्यालय से सम्बंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!