सोनौली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर 40 बोरी ब्रान बरामद कर कस्टम को किया सुपुर्द 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

सोनौली महराजगंज! सोनौली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हर्दी डाली गांव के मुर्गी फार्म के पास झाड़ियों में तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया 40 बोरी ब्रान बरामद कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व श्री अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 17.02.2025 को हर्दीडाली मुर्गी फार्म के पास झाड़ियों से लावारिश हालत में 40 बोरी ब्रान बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2025 धारा 113 कस्टम अधिनियम पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया। बरामद करने वाले पुलिस टीम उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय और कांस्टेबल शिवकान्त सिंह मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!