विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्थान के दो सुरक्षाकर्मियों समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी निलम्बित
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
ओडिशा भुवनेश्वर! भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी (कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी) विश्वविद्यालय में सोमवार को बीटेक तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की मौत तथा घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हास्टल से निकाले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इस मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और अब ओडिशा पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार को छात्रा की मौत मामले में सहपाठी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को शिवानंद मिश्र, प्रताप कुमार व सुधीर कुमार रथ तथा दो सुरक्षाकर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्थान के दो सुरक्षाकर्मियों, हास्टल कर्मचारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए जिम्मेदार अधिकारी समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित किया है।