सोशल मीडिया पर कुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला
एजाज अंसारी नामक युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या के जुर्म में हुआ है आजीवन कारावास, इस समय जमानत पर है बाहर
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज ! अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को भड़कानें और हिंदू आस्था को क्षति पहुंचाने वाली वीडियो शेयर करने के आरोप में सोनौली पुलिस ने ग्राम कुनसेरवा निवासी जमानत पर रह रहे आजीवन कारावास के सजायाफ्ता अपराधी एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान शुक्रवार को गिरफ्तार कर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
बता दें कि एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान सोनौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या से लेकर कई मुकदमा दर्ज है। हत्या के मुकदमे में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली है। वर्तमान समय में वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया था। लेकिन इधर वह अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर हिंदू आस्था पर अभद्र टिप्पणी वायरल किया था। अब सोनौली पुलिस एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। उसका एक और भाई असरारूल हक उर्फ नन्हें खान भी आजीवन कारावास का सजायाफ्ता अपराधी है और इस समय वह भी जमानत पर बाहर है। असरारुल हक उर्फ नन्हें खान डबल मर्डर का आरोपी है।