शिव भक्तों ने विधि-विधान से की पूजा-अर्चना और अभिषेक
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! रूपंदेही के सिद्धार्थनगर नगर पालिका-8 बंसडिलवा स्थित शिव मंदिर में बुधवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं रही। भक्तजन सुबह 3 बजे से ही पूजा-अर्चना करने के लिए लाइन में खड़े थे। हर साल यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया जाता है।

बुधवार सुबह, शिव मंदिर से लेकर भैरहवा-लुंबिनी सड़क खंड तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब सैलाब उमड़ा, जिसे सिद्धार्थनगर नगरपालिका-8 के कृष्ण मल्ल ठकुरी ने संबोधित किया।
मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष पशुपति न्योपाने ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मंदिर में पूजा और मेले की तैयारियां की जा रही थीं। उन्होंने यह भी बताया कि शिव मंदिर में सिर्फ नेपाल ही नहीं, बल्कि भारत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा, “करीब 700-800 श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े हैं।
श्रद्धालुओं को सुगमता से पूजा-अर्चना करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए नेपाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। इसके अलावा, सहकारी समिति के स्वयंसेवकों ने भी व्यवस्था संभालने में सहयोग किया है।