मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा, 20 फागुन। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने आज रूपंदेही के भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। मंगलवार सुबह उन्होंने हवाई अड्डे का अवलोकन और समीक्षा की।
गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नागरिक उड्डयन कार्यालय, सिद्धार्थनगर, रूपंदेही के सूचना अधिकारी विनोद सिंह रावत के अनुसार, गृहमंत्री लेखक सुबह 9 बजे हवाई अड्डे पहुंचे थे।
निरीक्षण के बाद गृहमंत्री लेखक ने कहा, “हमने गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का अवलोकन किया। वहां के इमीग्रेशन की स्थिति, यात्रियों की आवाजाही, सुविधाएं, प्रबंधन और सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें सुचारु रूप से जारी हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि एक दिन में चार उड़ानें संचालित हो रही हैं और यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ रही है।