महराजगंज की आस्था तिवारी ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा,यूपी सैनिक स्कूल में हुआ चयन

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! उत्तर प्रदेश के महराजगंज
जिला मुख्यतः नेपाल बॉर्डर पर है। ज्यादातर गांवों वाला ये जिला बच्चों की काबिलियत में पीछे नहीं है। यहां के नौजवान अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इस जिले की ऐसी ही एक बेटी हैं आस्था तिवारी है।

आस्था घुघली के पुरैना में तिलक एकेडमी में 8 वीं कक्षा में पढ़ती हैं और उन्होंने यूपी सैनिक स्कूल का एग्जाम पास कर लिया है। उनकी इस कामयाबी से उनके स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है।

बता दें कि आस्था बचपन से ही पढ़ाई में तेज़ रही हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पिताजी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान चलाते हैं और उनकी मां जी टीचर हैं। उनके माता-पिता पढ़ाई को बहुत अहमियत देते हैं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की पूरी कोशिश करते हैं। आस्था ने अपनी शुरुआती पढ़ाई घुघली के सेंट थॉमस स्कूल से की है। वो हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उन्हें हमेशा हर तरह की मदद मिली है।

आस्था ने बताया कि उनके पिताजी उन्हें और उनकी बहन को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने ही आस्था का फॉर्म यूपी सैनिक स्कूल में भरा था। इस परीक्षा की तैयारी में आस्था की मां ने उनकी बहुत मदद की।

आस्था ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की थी और स्कूल की पढ़ाई से ही एग्जाम पास किया है। उन्हें उनके टीचर्स ने भी बहुत सपोर्ट किया। आस्था आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!