नेपाल की राजधानी काठमांडू आज हाई अलर्ट पर 

घाटी में भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल तैनात

पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह की का काठमांडू दौरा आज,सुरक्षा बढ़ाई गयी

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

काठमांडू! पोखरा से काठमांडू लौट रहे पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र शाह के स्वागत में राजभक्त दलों और समूहों द्वारा प्रदर्शन शुरू करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। 

राजतंत्र वादी पार्टियां और समूह पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के पोखरा में एक सप्ताह के प्रवास के बाद काठमांडू लौटने पर उनके स्वागत में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए काठमांडू में सुरक्षाकर्मियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। आज सुबह से ही काठमांडू के नारायणहिती पैलेस संग्रहालय, त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य क्षेत्रों सहित संवेदनशील क्षेत्रों और मुख्य चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय रानी पोखरी के प्रमुख और एआईजी टेक तमांग का कहना है कि भीड़ और अनियंत्रित जुलूस की संभावना का विश्लेषण करने के बाद आवश्यक सुरक्षा रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा, “हमने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है।” सुरक्षा सूत्रों के अनुसार पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र शाह आज दोपहर पोखरा से काठमांडू पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए राजभक्त काठमांडू के विभिन्न स्थानों से जुलूस के साथ त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट के सामने एकत्र होने की तैयारी कर रहे हैं। इस संदर्भ में काठमांडू मुख्य जिला अधिकारी ऋषि राम तिवारी की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई। बैठक में भीड़ को बेकाबू होने से रोकने तथा दंगे, उपद्रव और अवैध, अवांछित एवं गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने से रोकने की तैयारियों पर चर्चा की गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह भी निष्कर्ष निकाला गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए “आवश्यक मात्रा” में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सूत्रों ने कहा, “यदि आवश्यक हुआ तो सभी चार सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया जाएगा।” सुरक्षा समिति के इसी निर्णय के अनुसार, आज सुबह से ही काठमांडू के चौराहों पर वर्दीधारी और सादे कपड़ों में खुफिया टीमें तैनात कर दी गई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!