सिद्धार्थनगर पालिका भैरहवा के पूर्व मेयर सागर प्रताप राणा को पितृशोक

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा, 27 फाल्गुन। रूपन्देही के सिद्धार्थनगर नगर पालिका भैरहवा के पूर्व नगर प्रमुख (मेयर), लुम्बिनी नेत्र विज्ञान अध्ययन संस्थान, श्री रण अंबिका शाह नेत्र अस्पताल के अध्यक्ष एवं नेपाल नेत्र ज्योति संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सागर प्रताप राणा को पितृशोक हुआ है।

राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) रूपन्देही के जिलाध्यक्ष राणा के पिता राणा प्रताप जंग बहादुर राणा का 105 वर्ष की उम्र में रविवार रात 8:30 बजे बुटवल स्थित गौतमबुद्ध सामुदायिक हृदय अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी पार्टी के रूपन्देही जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार मलिक ने दी।

नेपाली सेना के सेवानिवृत्त सैनिक भी रह चुके स्वर्गीय राणा का सोमवार को सिद्धार्थनगर नगरपालिका-12 स्थित स्वर्गद्वारी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। नेपाली सेना ने उन्हें सलामी भी दी।

रूपन्देही के बिथरी में जन्मे स्वर्गीय राणा के चार पुत्र—देवेन्द्र प्रताप राणा, सागर प्रताप राणा, सरोज प्रताप राणा और संजीव प्रताप राणा तथा पांच बेटियां हैं। वे 100 वर्ष तक पूरी तरह से स्वस्थ थे, लेकिन हाल ही में उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं हो गई थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!