काठमांडू से चीन भेजे जा रहे 25 करोड़ के नेपाली करेंसी, अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद,दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

काठमांडू! नेपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने काठमांडू से चीन भेजी जा रही 25 करोड़ की अमेरिकी और यूरो रकम बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने कंटेनर चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

नेपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा काठमांडू से करूंग की तरफ जा रहे एक कंटेनर की जांच के बाद अमेरिकी डॉलर, यूरो और भारी मात्रा में नेपाली करेंसी बरामद किया गया है। काठमांडू क्राइम ब्रांच के एसएसपी रमेश बस्नेत ने इस बारे में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर की जांच करने पर इतने बड़े पैमाने पर रकम बरामद हुई है।

एसएसपी बस्नेत के मुताबिक कंटेनर में रखी रकम की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मांगनी पड़ी। ना. 7 ख 1652 नम्बर के नेपाली कंटेनर से 3,20,385 अमेरिकी डॉलर, 13,75,000 यूरो बरामद किए जाने की जानकारी एसएपी बस्नेत ने दी है। नेपाली नोटों की गिनती की जा रही है। उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा की नेपाली कीमत 25 करोड़ 21 लाख 44 हजार रुपये है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने अब तक गिरफ्तार लोगों की पहचान नहीं बताई है। एसएसपी बस्नेत ने कहा कि पूछताछ जारी है और इतनी बड़ी रकम काठमांडू से चीन की तरफ भेजने के पीछे की कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा को चीन भेजे जाने का खुलासा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!