उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व कस्टम की निगहबानी तेज कर दी गई है। जिसको लेकर तस्करों में अफरातफरी का माहौल है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बुधवार की रात करीब दस बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व निचलौल कस्टम की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें लक्ष्मीपुर के मुख्य बाजार में स्थित सड़क किनारे पड़ा लावारिश हालत में लगभग 600 बोरी राइस ब्रान बरामद हुआ। बरामद ब्रान को पिकअप व ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन की मदद से विधिक कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।