उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज! सोनौली बार्डर पर स्थित श्यामकाट गांव के मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल द्वारा सतचंडी महायज्ञ में उपस्थित होकर विद्वानों और संत महात्माओं का स्वागत किया है।
बता दें कि शनिवार को नौतनवां के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल द्वारा श्यामकाट में स्वत: बनवाये गये मंदिर के प्रांगण में सत चंडी महायज्ञ में उपस्थित होकर महात्माओं एवं विद्वानों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक संत महात्मा, विद्वानों के अलावा शंभू नाथ मिश्रा एवं संजय सिंह भी उपस्थित रहे।