कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित कश्यप इंटरप्राइजेज की दुकान में सोमवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी। आग की इतनी तेज थी की आसमान में धुएं का गुबार देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार निचलौल कस्बे में स्थित कश्यप इंटरप्राइजेज में शॉर्ट सर्किट के कारण आ गई। आग लगने से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
आग इतनी तेज थी आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा। आग का तांडव देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे। उनमें से किसी ने आग लगने की घटना की सूचना पुलिस को दी।
आग की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम और निचलौल थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया मौके पर मौजूद रहे।