
उमेश चन्द्र त्रिपाठी/मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल ! राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल के वरिष्ठ नेता व भैरहवा से सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपक बोहरा का लंबी बीमारी के कारण का आज सुबह काठमांडू स्थित अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से भैरहवा समेत पूरे नेपाल में शोक की लहर है। उनके पुत्र राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता प्रज्जवल बोहरा और कैप्टन गौरव बोहरा अपने पिता का पार्थिव शरीर लेकर काठमांडू से हेलीकॉप्टर द्वारा ज्यों ही भैरहवा एअरपोर्ट पहुंचे उनके दर्शन के समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। एअरपोर्ट से भैरहवा उनके आवास पर पार्थिव शरीर रखा गया जहां क्षेत्र के हजारों लोग, शुभचिंतक, मित्र, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उनके दोनों पुत्र राप्रपा के नेता प्रज्जवल बोहरा और कैप्टन गौरव बोहरा भी मौजूद रहे।