अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता, लोग अपने आप आस्था से आते हैं

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम,  बेरोजगारी, कुंभ मेले समेत कई मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने जर्मनी की तर्ज पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया। यूपी में किए गए कार्यों में जो सुधार हुआ है वह सिर्फ सपा ने किया है। कम्बोज जर्मनी से पार्लियामेंट मेंबर राहुल कुमार को अखिलेश अस्त्र वस्त्र देकर सम्मानित किया। राहुल कुमार ने कहा कि लखनऊ में पहली बार आने का मौका मिला। मेरी अखिलेश से लगातार फोन पर बात होती रहती है जो हमारे इंडिया है उनकी जर्मनी में कैसे मदद की जा सकती है इस पर कार्य करता हूं। जर्मन और यूरोप में जो फैसिलिटी है उसे इंडिया कैसे लाएं यूपी और लखनऊ कैसे लाएं। उस मु को उन्होंने ने उठाए और युवाओं का फ्यूचर कैसे बेहतर हो उस पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि मैं मित्रता भाव से यहां आया हूं। हमारे पास एक बड़ा मौका है जिसने नौजवानों को बेहतर ऑपचुर्निटी दी जाए। उन्होंने कहा कि मई में जर्मनी में हमारा कल्चर इवेंट होता है उसमे अखिलेश जी को उनकी टीम के साथ इनवाइट करता हूं वो अपनी पूरी टीम के साथ आए। उन्होंने कहा कि हमेशा यहां के लोगों के लिए रास्ते खुले हुए है।  बैलेट पेपर पर आज भी हम जर्मनी में वोटिंग करते है। आज यहां मित्रता का सेतु बांधा जा रहा है। हमारी जो मित्रता है ये जर्मनी यूरोप में यहां के नौजवानों के लिए अच्छे अवसर लाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम से चुनाव जीतने वाले को विश्वास नहीं होता और हारने वाले को भी विश्वास नहीं होता हैं। इस लिए जर्मनी में वोटिंग ईवीएम से नहीं होती है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की तैयारी को लेकर सरकार तंज कसा। उन्होंने कहा कि आधी अधूरी के साथ महाकुंभ 2025 का सरकार आयोजित करा रही है। कुम्भ अच्छा हो समाजवादी से जो भी मदद हो करने को तैयार हैं, हमने इसलिए कहा की अभी काम अधूरा हैं अब कम समय में काम कैसे पूरा होगा। हमने अपने पीडीए पत्रकार से रियलटी चेक करवा दिया। कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता हैं लोग अपने आप आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!