भैरहवा जिला अदालत के आदेश पर राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने को भेजा गया भैरहवा जिला कारागार 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

भैरहवा! राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के अध्यक्ष व नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने को सोमवार को जिला अदालत रूपन्देही के आदेश पर भैरहवा जिला कारागार भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, लामिछाने पर पासपोर्ट दुरुपयोग और नागरिकता से जुड़ा मामला चल रहा है। इस सिलसिले में उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें जेल भेजने का निर्णय लिया गया।

रास्वपा अध्यक्ष लामिछाने पिछले कुछ समय से विभिन्न कानूनी विवादों में घिरे हुए थे, और हाल ही में उनके विरुद्ध प्रमाणिक सबूत प्रस्तुत किए गए थे, जिनके आधार पर यह कार्रवाई हुई है। अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई की तिथि भी तय कर दी है।

रास्वपा पार्टी ने इस फैसले पर चिंता जताई है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि रवि लामिछाने निर्दोष हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। वहीं, कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि सारी प्रक्रिया कानूनी रूप से पूरी की गई है और अदालत के आदेशानुसार ही कार्यवाही हुई है।

इस घटना के बाद भैरहवा और आसपास के क्षेत्रों में रास्वपा समर्थकों में हलचल देखी जा रही है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्वक विरोध जताने की अपील की है।

इस मामले से जुड़ी अगली सुनवाई में यह तय होगा कि रवि लामिछाने को आगे न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा या उन्हें जमानत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!