गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कहा- दुख में साथ है पूरी कांग्रेस पार्टी 

ईडी द्वारा पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी का मामला

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ गोरखपुर महराजगंज! उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज हरिशंकर तिवारी के आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर तिवारी परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं उनके दुख में साथ होने की बात कही।

YouTube player

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को पंडित हरिशंकर तिवारी के जटाटाशंकर चौराहा स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पंडित हरिशंकर तिवारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके साथ ही कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि अब तक की जांच में कुछ नहीं पाया गया है। हम इस दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़े हैं।

शुक्रवार की दोपहर 12:30 पर जटाशंकर चौराहे पर स्थित पंडित हरिशंकर तिवारी के आवास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। साथ में कार्यकर्ताओं का बड़ा काफिला भी था, जहां उन्होंने हरिशंकर तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि दी और उनके पोते सहित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रही हैं। पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार के खिलाफ ही रही ईडी की कार्रवाई इसी का परिणाम है।

 

यूपी में अपराध पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश के हालात सही नहीं है। हर तरफ अराजकता का माहौल है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बल्कि पूरी तरह लीपापोती की जा रही है। लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बस्ती में ब्राह्मण के लड़के की पीट-पीट कर हत्या की जाती है तो बलिया में एक चौहान परिवार की लड़की की हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया जाता है। वहां की पुलिस कहती है कि यह आत्महत्या है। इस सबके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

पंडित हरिशंकर तिवारी और उनके परिवार के साथ अत्याचार किया जा रहा। बैंक से संबंधित जो भी प्रक्रिया है, उस पर निर्णय भी आ चुका है। बावजूद इस परिवार को प्रताड़ित करने का कार्य सीएम द्वारा किया जा रहा। हम इस दुख और कष्ट की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़े हैं।

लखनऊ से हुई थी विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हरिशंकर तिवारी के छोटे पुत्र विनय शंकर तिवारी उनकी पत्नी रीता तिवारी और मैनेजर पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। आवास, ऑफिसों और प्रॉपर्टी पर छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए गए। विनय शंकर को ईडी ने पिछले दिनों लखनऊ से गिरफ्तार किया है, उन पर बैंक के 754 करोड़ रुपये हड़पे जाने का आरोप है। कार्रवाई के बाद से प्रदेश की राजनीति लगातार गर्म है।

गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर इशारों में हमला करते हुए एक्स हैंडल पर कहा कि हाता किसी को नहीं भाता। वहीं अजय राय ने भी गोरखपुर स्थित आवास पर पहुंचकर प्रदेश सरकार पर पलटवार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!