BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। नए साल के पहले महीने में ही बीजेपी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। उसके अलावा 15 जनवरी तक सभी राज्यों में बीजेपी नए प्रदेशाध्यक्षों का चुनाव कर सकती है। सूत्रों ने दिल्ली में जेपी नड्डा और बीएल संतोष की अगुवाई में हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी है।
संगठन चुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में बीजेपी की बैठक बुलाई गई। इसमें बीजेपी की राज्य इकाइयों के प्रमुख, संगठन मंत्री और चुनाव अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव समीक्षा बैठक काफी देर तक चली। बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा राष्ट्रीय महासचिव और संगठन चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी भी मौजूद रहे।
बीजेपी की संगठन बैठक में क्या फैसला हुआ?
सूत्रों के मुताबिक, संगठन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती मनाने, संविधान दिवस मनाने और 10 जनवरी तक जिलों का चुनाव खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 जनवरी तक प्रदेश लेवल के चुनाव खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने ये भी तय किया है कि 50 फीसदी राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। बीजेपी का लक्ष्य 15 जनवरी तक 50 फीसदी राज्यों में मंडल, जिला और प्रदेश पदों के चुनाव संपन्न कराना है।
26 दिसंबर को RSS संग हुई बीजेपी नेताओं की मीटिंग
26 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय विस्तार कार्यालय में पार्टी ने आरएसएस के साथ विचार-विमर्श किया था। नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आरएसएस के बीच बेहतर समन्वय पर भी चर्चा की थी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।