बाबा साहब के सपने को साकार करना हम सबका कर्तव्य –ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवां
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां! नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज नौतनवां नगर के भगतपुरवा मुहल्ले में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी का वार्ड वासियों ने भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत उक्त वार्ड में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
विधायक श्री त्रिपाठी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को एक समतामूलक समाज देने का जो सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर नौतनवां नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी सहित नगर के सभासदगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों और विचारों को अपनाने का आह्वान किया गया।