देह व्यापार के अड्डे पर छापा के दौरान 09 युवतियां और 06 युवक गिरफ्तार
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ! गोपनीय सूचना पर बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर टोल प्लाजा के निकट एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर अचानक छापा मारा।
भारी संख्या में अचानक पुलिस के पहुंचने पर मकान के आसपास हलचल तेज हो गई। पुलिस ने मकान से 9 महिलाओं और 6 पुरूषों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि मकान के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके से गिरफ्तार युवक युवतियों की उम्र 22 से 40 साल के अंदर है। कमरे से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य अवांछनीय वस्तुएं मिली हैं।
जानकारी मिली है कि इसी मकान में पहले भी पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक युवतियों को बरामद किया था लेकिन सेक्स रैकेट का संचालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की रेड के बाद काफी दिनों तक मकान में ताला बंद था।
इधर कुछ महीनों से फिर से देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां देखी जा रही थीं। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस एक्शन मोड में आई और देह व्यापार का अड्डा एक बार फिर चर्चा में आ गया।
सूत्रों की मानें तो शहर के कई स्थानों, मोहल्लों और होटलों में देह व्यापार पनप रहा है। कम समय मे ज्यादा धन कमाने वालों के लिये देह व्यापार एक शार्टकट के रूप में प्रचलित हो चुका है।
हैरानी तो तब और होती है जब नामदार लोगों के भी इसमें शामिल होने का मामला सामने आता है।