मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में मंगलवार को नव निर्मित बुद्धा रीजेंसी होटल का भव्य उद्घाटन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने केक काटकर किया।

इस अवसर पर होटल के प्रोप्राइटर सुनील अग्रवाल,राम प्रसाद कोइरी, श्रीचंद गुप्ता, भोजराज खत्री, किशोर जोशी, बसंत पुरी,जेपी सुवेदी,अभिनव थापा, महेंद्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में होटल व्यवसाई, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।