नेपाल में टला बड़ा विमान हादसा, 12 भारतीयों को लेकर जा रहे प्लेन की काठमांडू एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

मनोज कुमार त्रिपाठी 

काठमांडू नेपाल! एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि ‘सीता एयरवेज’ का यह प्राइवेट प्लेन माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के गेटवे कहे जाने वाले लुक्ला से काठमांडू से लगभग 140 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित रामेछाप जा रहा था। उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान को तुरंत त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया। विमान में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें 12 भारतीय नागरिक, 2 नेपाली यात्री और 3 क्रू सदस्य शामिल थे।

नेपाल में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया।12 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते काठमांडू एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी

एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि ‘सीता एयरवेज’ का यह प्राइवेट प्लेन माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के गेटवे कहे जाने वाले लुक्ला से काठमांडू से लगभग 140 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित रामेछाप जा रहा था।

उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान को तुरंत त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया। विमान में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें 12 भारतीय नागरिक, 2 नेपाली यात्री और 3 क्रू सदस्य शामिल थे।

ट्रैक्टर की मदद से विमान को खींचा

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से पार्किंग वे तक ले जाया गया। विमान का कॉल साइन 9N-AIE था और इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर में गिरावट दर्ज की गई थी। गनीमत यह रहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!