भैरहवा में नगर पुलिस द्वारा अत्याचार किए जाने को लेकर व्यापारियों ने मेयर इश्तियाक अहमद खान को सौंपा ज्ञापन-पत्र 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

भैरहवा नेपाल! चैंबर ऑफ कॉमर्स, रूपन्देही (उद्योग व्यापार संगठन, रूपन्देही) ने भैरहवा में नगर पुलिस द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग पर आपत्ति जताई है। संगठन ने सोमवार को सिद्धार्थनगर नगर पालिका के मेयर इश्तियाक अहमद खान को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि नगर पुलिस ने दुकानों के सामने से सामग्री उठाने के नाम पर अत्यधिक बल प्रयोग किया है।

संगठन के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ ने कहा, “अचानक शहर की पुलिस व्यापारियों का सामान बिना किसी रसीद के दुकानों के सामने से उठा ले जा रही है, उन्हें जबरदस्ती धक्का दे रही है, उनके हाथ-पैर तोड़ रही है तथा पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में बाजार गतिशील नहीं है तथा सम्पूर्ण औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र समस्याग्रस्त है। उद्योगपतियों और व्यापारियों ने शिकायत की है कि शहर की पुलिस का व्यवहार, कार्यशैली, सामान की हैंडलिंग और पर्यटकों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। 

हालांकि उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए थी और उनसे सामान वापस ले लिया जाना चाहिए था, लेकिन उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।

अध्यक्ष श्रेष्ठ ने नगरपालिका से प्रशिक्षण के साथ पुलिस को संगठित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अन्यथा वे इस मुद्दे का पुरजोर विरोध करने को बाध्य होंगे। संगठन के अध्यक्ष श्रेष्ठ, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार ज्ञवाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन रोक्का, महासचिव लक्ष्मी अधिकारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, सचिव गौतम कुमार गुप्ता, सह सदस्य राम अवध गुप्ता, कार्यसमिति सदस्य प्रिय बंधु न्योपाने, कृष्णा प्रसाद मरासिनी समेत अन्य लोग ज्ञापन सौंपने सिद्धार्थनगर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!