पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को नौतनवां में दी गई श्रद्धांजलि

विधायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया,चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज नौतनवां नगर के डाक बंगले पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।

विधायक श्री त्रिपाठी ने इस हृदय विदारक घटना को सम्पूर्ण देश को झकझोर देने वाला करार दिया और कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस श्रद्धांजलि सभा में ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश कुमार मद्धेशिया,नगर पालिका परिषद नौतनवां के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाबा, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, राकेश जयसवाल, अजय अग्रहरि, गुड्डू मणि त्रिपाठी ग्राम प्रधान सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!