स्टाम्प वेंडरों की जांच सही पाए जाने पर भी अधिकारी कर रहे हैं लीपा पोती – जितेंद्र जायसवाल वरिष्ठ नेता भाजपा

मनोज कुमार त्रिपाठी

नौतनवां महराजगंज! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि दिनांक 28/02/2025 को शिकायती प्रार्थना-पत्र संख्या 40018725003784 के माध्यम से तहसीलों और दीवानी न्यायालयों में स्टाम्प वेंडरों द्वारा आम जनता को स्टांप पर अंकित धनराशि शुल्क से 15 से 20 प्रतिशत अधिक शुल्क लेकर स्टाम्प बेचे जाने की शिकायत किया गया था।

YouTube player

जिस पर उक्त आरोप की गोपनीय जांच उपनिबंक नौतनवां द्वारा की गई। जो सही पाया गया। उपनिबंधक ने अपनी जांच आख्या 27/03/2025 को पत्रांक संख्या 177 स0म0नि0 महराजगंज द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0स0) को प्रेसित है। इसके बावजूद भी वेंडरों के प्रभावी कार्रवाई क्यों लंबित है यह जांच का विषय है।

स्टांप वेंडरों द्वारा स्टाम्प शुल्क से अधिक वसूली जो अवैध रूप से आम जनता से वसूला जा रहा था जो जांच में पुष्ट हो जाने के बाद भी स्टाम्प वेंडरों के प्रति जिम्मेदार अधिकारयों द्वारा क्यों प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है और वेंडरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!