दिलीप त्रिपाठी
महराजगंज !श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ऊटी खास में दो पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जन भर लोग घर के बाहर लाठी डंडे लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मारपीट की घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ऊटी खास गांव की बताई जा रही है। पीड़ित अभिमन्यु निषाद ने बताया कि उसके गांव के कुछ लोग गोलबंद होकर सुबह नौ बजे के आसपास पुरानी रंजिश को लेकर घर के सामने गाली-गलौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने ईंट-पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अभिमन्यु के परिजनों को काफी चोट आई है। पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी उनके परिवार पर हमला किया जा चुका है। गांव के मनबढ़ युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।