सोनौली सीमा पर पुलिस बल तैनात,समूची सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली, महराजगंज! नेपाल के रास्ते भारत मे घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारत-नेपाल के समूची सीमा के चप्पे-चप्पे सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर 4 से अधिक पीएसी बल के साथ पुलिस की तैनाती किया है।
शनिवार को टेम्पू स्टैंड, बस डिपो, रामजानकी मंदिर चौक एवं बाजार में अलग से सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
बता दें कि भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की कार्रवाई के बाद भारत- नेपाल के सभी बॉर्डर हाई अलर्ट पर हैं। जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है।
खबर है कि नेपाल के रास्ते पाकिस्तान और बांग्लादेश के करीब दो दर्जन संदिग्ध लोगों के भारत में घुसपैठ और आतंकी हमले की योजना जैसी खुफिया सूचनाओं ने सुरक्षा एजेसियों के कान खड़े कर दिये हैं। खुफिया सूचना के मुताबिक आतंकियों का संगठन बांग्लादेश के रास्ते रवाना हुआ है। भारत मे घुसपैठ की तैयारी कर रहा आतंकवादियों का संगठन नेपाल की सीमा में पहुंच चुका है।
खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा को देखते हुए इसकी गोपनीय रिपोर्ट शासन को भेजी है। जिसको लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।