उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने 18 मई 2025 को ग्राम खनुआ के समीप एक नेपाली नागरिक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों की गतिविधियों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के रूपंदेही जिले के लुंबिनी थाना क्षेत्र निवासी धीरेन्द्र केवट (29) के रूप में हुई है। वह एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, जिसकी भारतीय नंबर प्लेट यूपी 56 एएम 4906 को हटाकर नेपाली नंबर लू 6 प 2257 लगाया गया था। पूछताछ के दौरान युवक उक्त वाहन के स्वामित्व या दस्तावेजों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर की गई। विशेष टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया। टीम में चौकी प्रभारी खनुआ थाना सोनौली विजय कुमार द्विवेदी, चार पुलिसकर्मी और एसएसबी के निरीक्षक सौरभ राय के नेतृत्व में छह जवान शामिल थे।
बरामद वाहन के संबंध में पहले से ही कोतवाली महराजगंज में चोरी का मुकदमा दर्ज है। अब नए मामले में भी कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय भेजा गया है। आगे की पूछताछ में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी किसी वाहन चोर गिरोह से जुड़ा है या नहीं।