लुंबिनी प्रदेश के दो विधायकों ने नेपाल में पर्यटन के गिरते हुए स्तर को लेकर सदन में सरकार को घेरा

त्रिवेणी में जल और प्रयागराज में गंगाजल, भारत में राम तो नेपाल में बुद्ध का दिया उदाहरण – संतोष पांडे विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश 

दलाली का अड्डा बन कर रह गया है भैरहवा भंसार कार्यालय – सीके गुप्ता विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश 

पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद, इस तरह की घटना से पर्यटन व्यवसाय पर पड़ सकता है असर – महेंद्र शर्मा 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

भैरहवा नेपाल! रूपंदेही जिले के क्षेत्र नंबर 03 से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री संतोष पांडे और रूपंदेही जिले के क्षेत्र नंबर 05 से जनमत पार्टी नेपाल के विधायक व पूर्व मंत्री सीके गुप्ता ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

 

सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक संतोष पांडे ने कहा कि एक तरफ जहां त्रिवेणी के जल को पानी कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ इसी जल को प्रयागराज गंगाजल हो जाता है। आर्थिक मंदी के दौरान नेपाली श्रद्धालुओं प्रयागराज में अरबों रुपए खर्च किए। वहां की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भारत गये थे और दिल्ली से सोनौली पहुंचे जहां 800 किमी. रास्ते में कोई चेकिंग नहीं हुई केवल सोनौली बार्डर पर यूपी पुलिस और एसएसबी के जवानों ने चेकिंग किया। परंतु नेपाल में बेलहिया से बुटवल तक 10 जगह ट्राफिक प्रहरी और सशस्त्र प्रहरी बल द्वारा अनावश्यक चेकिंग की जाती है। चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। इसे रोकना होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि उत्तराखंड कहा जाता है पर नेपाल में पशुपति नाथ, मुक्तिनाथ, मानसरोवर, जनकपुर धाम,मनोकामना, स्वर्गद्वारी, बुद्ध हैं। सिद्ध बाबा जैसे सैंकड़ों मंदिर हैं । लुंबिनी में भगवान बुद्ध का मंदिर तो विश्व विख्यात है लेकिन सरकार नेपाल को देवभूमि नहीं बना सकी।

उन्होंने कहा कि दो साल पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नारा दिया कि राम आए हैं भारत सरकार ने भव्य राम मंदिर बनाया और वहां की स्थिति यह है कि आज प्रतिदिन 80 110 फ्लाइट लैंड करते हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से वहां अरबों रुपए का कारोबार हो रहा है। लेकिन नेपाल में सरकार ऐसा कुछ नहीं कर पाई कि यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक आएं और यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।

संतोष पांडे विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल
संतोष पांडे विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल

उन्होंने कहा कि लुंबिनी एक पर्यटन हब है। सरकार को चाहिए कि यहां सरकार अधिक से अधिक बजट लाए और पर्यटन, उद्योग, व्यवसाय,कृषि, शिक्षा में निवेश कर लोगों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करे।

सीके गुप्ता विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल
सीके गुप्ता विधायक व पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल

पर्यटन को लेकर विधायक सीके गुप्ता ने सदन में भैरहवा भंसार कार्यालय में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि भैरहवा भंसार कार्यालय पूरी तरह से बिचौलियों के चंगुल में फंसा हुआ है। लुंबिनी प्रदेश पर्यटन कारोबार का एक बड़ा हब है। यहां बिचौलिये भारतीय पर्यटकों, उद्योगी व्यवसायियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं ऐसे में भारतीय पर्यटक नेपाल आना नहीं चाहते है। भंसार कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करना होगा।

पर्यटन को लेकर महेंद्र शर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना से हम सभी दुखी है। इस तरह की घटनाओं से पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है।

महेंद्र शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!