मनोज कुमार त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज! भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम का एक गठन किया गया था। इस टीम ने सोमवार की देर शाम को बार्डर के ग्राम हरदीडाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बड़ी तस्करी का खुलासा किया।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में टीम ने कुल 280 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन 95 एम्पुल,डाइजापाम इंजेक्शन 95 एम्पुल,प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 90 एम्पुल के साथ एक नेपाली नंबर की स्कूटी बरामद कर दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेप को लेकर भारत से नेपाल राष्ट्र में तस्करी कर ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आनंद खत्री पुत्र कृष्ण बहादुर खत्री, निवासी निर्मल पोखरी, नगर पालिका वार्ड नं. 5, जिला कास्की, गण्डकी, थाना पोखरा (नेपाल), उम्र करीब 48 वर्ष एवं सुभाष श्रेष्ठ पुत्र सुखबहादुर श्रेष्ठ, निवासी बेनीनगर नगर पालिका वार्ड नं. 2, जिला बेनी, नेपाल, उम्र करीब 34 वर्ष शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को मय बरामद माल व वाहन के साथ हिरासत में लेकर सोनौली थाने लाया गया। उनके विरुद्ध थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 45/2025 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके उपरांत विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया है।