सुरक्षा के लिहाज से रात्रि में सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त नियमित रूप से बढ़ाया गया है – एसपी सिद्धार्थ नगर
सार
खुनुवा-बढ़नी सीमा पर बढ़ती अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि बार्डर पर ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय रखा जाए और बीट पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। मानव तस्करी संदिग्ध व्यक्तियों नशीली दवाओं और शराब की तस्करी पर भी लगाम लगाई जाएगी।
1. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल बदमाशों को करें चिन्हित
2. सिद्धार्थ विश्व विद्यालय परिसर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बैठक
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ सिद्धार्थनगर! नेपाल बार्डर पर चल रही अवैध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर रोक लगाएं। खुनुवा व बढ़नी बार्डर पर पुलिस की गश्त बढ़ाएं। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
उक्त बातें पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी ने कही। वह सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में सुरक्षा एजेंसियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बार्डर पर ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय रखें। बीट पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के गतिविधियों पर निगाह रखें।
आइजी बस्ती मंडल ने कहा कि मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं, शराब आदि की तस्करी व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम में जरा भी कोताही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम सुरक्षा समितियों से मिले इनपुट का तत्काल थाना प्रभारियों तक पहुंचाने का निर्देश बीट पुलिस अधिकारियों को दिया।
उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति से जुड़े सदस्यों से बार्डर की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्हें पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रहरियों में कंबल का वितरण किया।
एसपी डा. अभिषेक महाजन ने कहा कि ठंड में रात्रि गश्त बढ़ाया गया है। गांवों एवं कस्बों में गश्त बढ़ाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त नियमित होने की जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर अरुण कांत सिंह, एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य द्वार से दुल्हा गाड़ी निकलने के लिए अनुमति देने की किया मांग
कपिलवस्तु क्षेत्र के लोगों ने आइजी, एसएसबी कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों से मिलकर कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी- बेटी का संबंध है। कई वर्ष पहले से दोनों देश के लोगों की शादियां एक- दूसरे देश में होती रही हैं। पहले सभी सीमा द्वार से दुल्हा गाड़ी दोनों तरफ आते-जाते थे।
अब एसएसबी द्वारा उस पर रोक लगा दी गई है। अब लोगों को भंसार के लिए 25 से 50 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। दुल्हन को भी पैदल सीमा पार करना होता है। ऐसे में पुरानी व्यवस्था के तहत यह प्रक्रिया सुचारू हो जाती है।
मांग करने वालों में अब्दुल कलाम, निसार अहमद, अजीजुद्दीन, आर्यन कुमार, कमरुद्दीन, जगमोहन, जमाल अहमद, राजकुमार, राम सुभग, अजीजुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।