भैरहवा में तीन दिवसीय प्रेसिडेंट रनिंग शील्ड टूर्नामेंट शनिवार से

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल! रूपंदेही के सिद्धार्थनगर नगर पालिका (भैरहवा) में शनिवार से चौथी प्रेसिडेंट रनिंग शील्ड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक सिद्धार्थनगर नगर पालिका के आयोजन में होगी।

नगर पालिका ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेयर इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि शहर के सामुदायिक और संस्थागत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के समग्र विकास को लक्ष्य बनाकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर प्रतिभाओं का चयन कर जिला स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रांतीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल करना है। प्रतियोगिता सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 स्थित श्री पकलिहवा माध्यमिक विद्यालय, पकलिहवा कृषि परिसर एवं वार्ड संख्या 5 स्थित भैरहवा आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

टूर्नामेंट के दौरान ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल खेल आयोजित किए जाएंगे। वॉलीबॉल में 19 स्कूलों की 16 बालक और 16 बालिका टीमें भाग लेंगी। इसी प्रकार कबड्डी में 13 विद्यालयों के विद्यार्थियों की 11 टीमें तथा छात्राओं की 10 टीमें भाग लेंगी।

इसी तरह ताइक्वांडो में 15 स्कूलों की 10 पुरुष और 12 महिला टीमें भाग लेंगी। एथलेटिक्स में 20 स्कूलों के 380 लड़के और 380 लड़कियां भाग लेंगे। पूरे टूर्नामेंट में 42 इवेंट खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 27 स्कूलों के 650 छात्र और 639 छात्राएं 1289 छात्र भाग लेंगे।

नगर पालिका के शिक्षा शाखा के प्रमुख चेतनशील लमसाल ने बताया कि सभी स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे तथा प्रतियोगिता की कुल लागत 6 लाख है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर उप प्रमुख उमा अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनक थापा ने बयान दिया। प्रतियोगिता के संचालन के लिए खेल समन्वयक भी नियुक्त किये गये हैं। ताइक्वांडो के लिए दीपेंद्र बुद्धपृथि, एथलेटिक्स के लिए मोहन घाले, कबड्डी के लिए महेंद्र बहादुर सुनार और वॉलीबॉल के लिए दिनेश आचार्य को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!