पतंजलि करेगी संभल के विकास में मदद

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

लखनऊ संभल! यूपी के संभल को पर्यटन और तीर्थ क्षेत्र के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए जिले के डीएम ने नई पहल की है। उन्होंने संभल की सभी धरोहरों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पतंजलि विश्वविद्यालय और पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ MOU किया है। संभल के वैभव को वापस लाने और भविष्य की योजनाओं पर काम करने के लिए इस MOU को किया गया है। इस पहल से संभल को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किए जाने की संभावनाओं को बल मिला है। इसी के साथ संभल कल्कि देव तीर्थ समिति की स्थापना की गई।

बता दें कि जिला अधिकारी डॉ. राजेद्र पेंसिया संभल की सभी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने पर लगातार काम कर रहे हैं। पेंसिया का दावा है कि संभल को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करना है इसीलिए वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।

शनिवार को सदर तहसील सभागार में डीएम राजेद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति की स्थापना की गई।

डीएम पेंसिया ने मीडिया को बताया कि आज संभल कल्कि देव तीर्थ समिति की स्थापना की गई। समिति की आज पहली बैठक की गई। समिति के मूल आठ सदस्य हैं इसके अतिरिक्त संभल शहर के संभ्रांत नागरिक और संत हैं उन्हें भी इसका सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य संभल के जो 87 तीर्थ और 5 महातीर्थ है सभी को एक साथ लेकर इसके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व की जो धरोहर है उसकी योजना ओर रणनीति बनाई जा सके। उन सभी का संरक्षण और सुरक्षा की जा सके। डीएम डॉ राजेद्र पेंसिया ने बताया कि संभल को पर्यटन और तीर्थाटन के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए शनिवार को पतंजलि विश्वविद्यालय और पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ MOU भी हुआ। डीएम ने कहा कि इसी के साथ शनिवार को पहली मीटिंग हुई। सभी के विचार लिए गए कि भविष्य में किस रणनीति और प्लानिंग के साथ संभल के वैभव को वापस लाया जाए। साथ ही संभल के जो एनजीओ ओर सांस्कृतिक महत्व के संगठन हैं उन्हें भी इससे जोड़ेंगे जिससे ओर भव्य रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किस तरह से इतिहास को लिखा जाए इस पर चर्चा हुई और भविष्य में विशेषज्ञता की जरूरत होगी तो वो भी पतंजलि से लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!