श्री कोटहीमाई मंदिर विकास समिति द्वारा भव्य आयोजन

मनोज कुमार त्रिपाठी 

बेलहिया, रूपन्देही। श्री कोटहीमाई मंदिर विकास समिति, बेलहिया (सिद्धार्थनगर नगरपालिका-1, कोटही माई पथ) द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति ने इस अवसर पर समस्त नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम 2081 माघ 9 (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करें और भक्ति भाव में सहभागी बनें।

संस्था के पदाधिकारी एवं सलाहकार

इस अवसर पर समिति ने अपने संस्थापक, पदाधिकारियों और सलाहकारों के नामावली साझा किए:

अध्यक्ष: हरिश्चंद्र तेली (गुप्ता),सचिव:मुरली कोहार ,उपाध्यक्ष:दिलीप कुमार हरिजन, सह-सचिव: मनोजकुमार जैसवाल ,कोषाध्यक्ष: पशुपति प्रसाद कानु ,नरेश जायसवाल ,बृजेश कलवार ,सनी कलवार ,सुरेश प्रसाद कलवार ,वरिष्ठ सलाहकार बालमुकुंद मणि त्रिपाठी , राधेश्याम अग्रहरी , शिवपुजन बनिया, उज्जवल पोखरेल , विजय मणि त्रिपाठी, रविंद्र मद्देशिया

इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!