एक दुल्हन ने 25 दूल्हों के अरमानों पर फेरा पानी, बारी-बारी से सभी को लगाया चूना, बना चर्चा का विषय 

एक शादी के लिए दो से पांच लाख रुपए लेती थी अनुराधा पासवान 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! उत्तर प्रदेश के महराजगंज की एक महिला अनुराधा पासवान सुर्खियों में है। अनुराधा ने शादी के नाम पर 25 लोगों को बड़े पैमाने पर चूना लगाया है। वह लोगों को फंसाती और शादी के बाद उनका सारा सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो जाती थी। उसका यह गैंग भोपाल से चल रहा था। अनुराधा के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में फ्रॉड का मुकदमा दर्ज हुआ था। राजस्थान पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

अनुराधा पासवान कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ गांव की निवासिनी है । फिलहाल वह भोपाल में रहकर ठगी का गैंग चला रही थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक टीम बनाकर अनुराधा को ग्राहक बनकर पकड़ा। उसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया। वह वहां दूसरे व्यक्ति से शादी करने के बाद छुपकर रह रही थी।

सवाई माधोपुर के मान टाउन थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि अनुराधा ने फर्जी शादी करके कई लोगों को ठगा है। वह नकदी और मोबाइल फोन सहित कीमती सामान लेकर भाग जाती थी। 3 मई को विष्णु गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था। विष्णु ने कहा था कि सुनीता और पप्पू मीना नाम के दो लोगों ने उसे धोखा दिया। उन्होंने अनुराधा से शादी कराने का वादा किया था।

एसएचओ के अनुसार, दलालों ने विष्णु को अनुराधा की फोटो दिखाई। उन्होंने उससे एक समझौते पर साइन करवाया और शादी के लिए 2 लाख रुपये लिए। शादी के एक हफ्ते बाद अनुराधा दहेज, गहने और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई।

जांच में पता चला कि भोपाल से फर्जी शादी कराने वाला एक गैंग चल रहा है। इस गैंग में अनुराधा के अलावा रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और अर्जुन भी शामिल हैं। ये सभी एजेंट के जरिए लोगों को लड़की की फोटो दिखाकर शादी तय करते थे। वे एक शादी के लिए दो से पांच लाख रुपये तक लेते थे। अनुराधा कई राज्यों में इसी तरह की घटनाओं में शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!