छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा पहाड़ की गुफा में छिपाया गया बम बनाने का जखीरा बरामद

सार

बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी साजिश को अंजाम तक पहुंचा दिया और देश के 9 जवानों को अपना बलिदान देना पड़ा। इसी तरह की साजिश बिहार के गया में भी रची जा रही थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। औरंगाबाद बॉर्डर पर एक पहाड़ की गुफा में भारी मात्रा में बम बनाने का सामान रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

बिहार! बिहार की गया पुलिस और सुरक्षा बलों के सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इसके तहत भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और कई तरह के बम बनाने के सामान बरामद किये गए हैं। आईईडी बनाने वाला उपकरण बरामद होने को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी सफलता मान रही हैं। इस सर्च अभियान में प्लास्टिक तिरपाल, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर वायर, सहित कई समान बरामद किये गए हैं। यह कार्रवाई छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के पहाड़ी जंगलों में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ में बने एक गुफा में ये सामान छिपाकर रखे गए थे। इस सामान की बरामदगी के साथ ही नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, गया जिला इमामगंज पुलिस अनुमंडल के छकरबंधा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 15 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार इस अभियान में सफलता हाथ लगी और गया पुलिस और सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में नक्सलियों के रखे गये विस्फोटक और कई तरह का बम बनाने वाले उपकरण बरामद किये। सुरक्षा बलों का ये सर्च ऑपरेशन मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक चला। सर्च ऑपरेशन छकरबंधा के तारचुआ के जंगल में चलाया गया। जिले के औरंगाबाद के बॉर्डर और गया जिले के बॉर्डर पर चलाया गया। इसमें एक गुफा में नक्सलियों के रखे गये विस्फोटक बरामद किये गये। पुलिस इसको बड़ी सफलता मान रही है।

बता दें कि सोमवार को हुई छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर हमले में सुरक्षा बलों के नौ जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा के जंगल में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी क्रम में तारचुआ जंगल में एक गुफा में भारी मात्रा में नक्सलियों ने बम बनाने के सामान रखे हुए थे। वहीं बम बनाने के उपकरण में प्लास्टिक तिरपाल, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर सहित 45 तरह के छोटे बड़े उपकरण बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!