उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज! अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर धार्मिक आस्थाओं को क्षति पहुंचाने वाली वीडियो शेयर करने के आरोप में सोनौली पुलिस ने आज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुनसेरवा निवासी जमानत पर रह रहे आजीवन कारावास के सजायाफ्ता अपराधी एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान को गिरफ्तार कर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा आगामी त्यौहार शिवरात्रि, होली व रमजान माह के दृष्टिगत संघन चेकिंग, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व वर्तमान समय मे प्रचलित सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे अभद्र टिप्पणी व पोस्ट पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए दिये गये निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली श्री अंकित सिंह के अगुवाई में उ0नि0 शक्ति सिंह मय हमराह हे (का) जितेन्द्र गौड़ द्वारा अभियुक्त एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान पुत्र सोहबत अली निवासी ग्राम कुनसेरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 56 वर्ष द्वारा अपने सोशल मिडिया फेसबुक एकाउंट से धार्मिक आस्थाओं को क्षति पहुंचाने वाली विडियो शेयर किये जाने जिससे समाज में किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग ना होने व आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अभियुक्त पप्पू खान उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS मे करते हुए गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय अग्रेसित किया गया व अभियुक्त के उक्त अपराध के क्रम मे प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 299 BNS व 67 IT.Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी उ0नि0 शक्ति सिंह और हे0का0 जितेन्द्र गौड़ ने की।