बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने लिया भाग
मनोज कुमार त्रिपाठी
बुटवल नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले में स्थित व्यापारिक शहर बुटवल में स्थित ग्रीन वैली फेमिली रेस्टोरेंट में डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के प्रमुख अतिथि बसंत रोक्का क्षेत्री, उद्योग व्यवसाय उपाध्यक्ष बुटवल पदम जीसी, विक्रम परियार उर्फ विक्की, तिलोत्तमा उद्योग व्यापार संगठन के सदस्य प्रेम खिम, चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ,विमला, श्रीधर अधिकारी, दीपेंद्र पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, होटल व्यवसाई और गणमान्य नागरिक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि तिलोत्तमा एवरेस्ट कत्था मिल्स प्रा.लि.के प्रोप्राइटर बसंत रोक्का क्षेत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को स्थानीय स्तर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है और यही बच्चे आगे जाकर अपने गांव, शहर और देश का नाम रोशन करते हैं। प्रमुख अतिथि ने बेहतर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।