उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर! एनएचएआई ने गोरखपुर के नयनसर टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई की है। टोल टैक्स में घोटाले के आरोप में प्लाजा संचालक फर्म पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की गई है। जांच में पाया गया कि टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से वसूली में गड़बड़ी की जा रही थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स में घोटाले को लेकर पिछले माह स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद एनएचएआई के गोरखपुर परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने भी बड़ी कार्रवाई की है।
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर पीपीगंज स्थित नयनसर टोल प्लाजा के संचालक फर्म पर 10 लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित पाल ने फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के लिए मुख्यालय को संस्तुति की है। जल्द ही कार्रवाई हो जाने की उम्मीद है।
परियोजना निदेशक ने यह कार्रवाई नयनसर टोल प्लाजा से जुड़े दो साल के अभिलेखों की जांच में कई गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने के बाद की है। विभाग ने संबंधित अभिलेख एसटीएफ को भी भेजे हैं। नयनसर टोल प्लाजा पर एसटीएफ ने 22 जनवरी की देर रात छापा मारा था।