अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नौतनवां में हुआ भव्य कार्यक्रम, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहे विशिष्ट अतिथि

 

महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना पूरे समाज और हम सब का दायित्व – राकेश कुमार मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख नौतनवां

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां महराजगंज ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन नौतनवां के तत्वावधान में नौतनवां ब्लॉक के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नौतनवां श्री राकेश कुमार मद्धेशिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी और नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष श्री बृजेश मणि त्रिपाठी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती नीलेश त्रिपाठी ने की।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर दिया गया जोर

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए समाज को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज की मजबूत कड़ी बताया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रही प्रभावी उपस्थिति

इस अवसर पर कुसुम कांति त्रिपाठी (अध्यक्ष, आंगनबाड़ी संगठन), रमाकांति त्रिपाठी (लीगल एडवाइजर), शशि कांति, उमा त्रिपाठी, चंद्र प्रभा, नीतू मिश्रा, खजंती गौड़, नीलम पाण्डेय, संगीत श्रीवास्तव, गीता विश्वकर्मा सहित नौतनवां क्षेत्र की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की और उनके सशक्तिकरण के लिए हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!