मर्चवार क्षेत्र में भगवान श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

 

धन्नजय कुमार उपाध्याय / मनोज कुमार त्रिपाठी

रूपांदेही,नेपाल ! रूपंदेही जिले के मर्चवार क्षेत्र में भगवान श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस के शुभ अवसर पर भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 22 जनवरी 2025 को मझगावा चौराहे से शुरू होकर रायपुर होते हुए भगवती मर्चवारी देवी मंदिर के प्रांगण तक पहुंचेगा। इस रैली का आयोजन सनातनी युवा समाज द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष रमाकांत मौर्य ने बताया कि पिछले वर्ष भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि पर टेंट से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। यह सभी सनातनियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस भावना को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष इस दिन को खास अंदाज में मनाने का निर्णय लिया गया है।

रैली में 250 से 300 मोटरसाइकिलों के शामिल होने का अनुमान है। मझगावा से शुरू होकर यह रैली भगवती मर्चवारी देवी मंदिर पहुंचेगी, जहां सभी सहभागियों को प्रसाद वितरण के साथ माता जी का दर्शन कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसे श्रद्धा और उत्साह से भरपूर बनाने की अपील की है।

यह आयोजन क्षेत्र में सनातन संस्कृति को सशक्त करने और युवाओं को जोड़ने का प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!