महराजगंज जिले से सटे समूचे नेपाल सीमा पर कपड़े की गोदामों का बिछा जाल,तस्कर हो रहे हैं मालामाल

सोनौली के गोदाम से कपड़े की बरामदगी के बाद पुलिस, कस्टम तथा सुरक्षा एजेंसियां चौकस 

नव धनाढ्यों में आधा दर्जन कपड़ा तस्करों का नाम भी हुआ शामिल 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! सीमावर्ती क्षेत्र में धड़ल्ले से कपड़े की तस्करी का खेल चल रहा है। बृहस्पतिवार की देर रात नौतनवां कस्टम ने तस्करी की सूचना पर सोनौली स्थित एक गोदाम पर छापा डाला जिसमें 20 बंडल कपड़े बरामद कर सीज कर दिए।

सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गोदामों में रखे गए करोड़ों के कपड़े आसानी से सरहद पार कर तस्कर और कैरियर मालामाल हो रहे हैं। नेपाल के धंधेबाज सीमावर्ती बाजार के दुकानदारों से सेटिंग कर एक नंबर बिल की आड़ में दो लाख की जीएसटी बिल में 10 लाख रुपये के कपड़े मंगाते हैं।

YouTube player

इसके बाद उसको बॉर्डर पार ले जाकर नेपाल में खपाया जाता है। 500 रुपये के कपड़े की कीमत बॉर्डर पार जाते ही तीन गुना हो जाती है।

सूरत, लुधियाना, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों से बड़े पैमाने पर बॉर्डर के व्यापारी कपड़े खरीदते हैं। उसे नौतनवां स्थित ट्रांसपोर्ट में मंगवाते हैं। यहां आने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए गए गोदाम में कपड़े के बंडल पैक कर दिए जाते हैं। उसके बाद रात के समय उसे बॉर्डर पार कर दिया जाता है। इस खेल में नेपाल के बड़े धंधेबाजों से लेकर बॉर्डर क्षेत्र के छोटे धंधेबाज व जीएसटी की आड़ में धंधा करने वाले तस्कर शामिल हैं।

 

 

बॉर्डर पर कभी-कभी तस्करी के कपड़े पकड़े भी जाते हैं, लेकिन इससे तस्करी पर अंकुश नहीं लग पाता और पगडंडी से तस्करी निरंतर जारी है।

बता दें कि महराजगंज जनपद से नेपाल में प्रवेश करने के लिए प्रमुख रूप से दो बॉर्डर सोनौली और ठूठीबारी हैं। यहां से भारत की ओर से नेपाल के लिए निर्यात की सभी सुविधाएं सरकार ने दे रखी है। इसके बाद भी तस्करों की ओर से छोटे-छोटे गांव और पगडंडियों के रास्तों पर बड़े-बड़े गोदाम बनाए गए हैं। जहां भारी मात्रा में कपड़े समेत अन्य कई सामानों के स्टॉक रखे जाते हैं।

 

इसके साथ ही सीमावर्ती कस्बा नौतनवां, सोनौली, खनुआ, भगवानपुर, परसा मलिक, बरगदवा, ठूठीबारी और सिसवा तक कपड़े की छोटी बड़ी ज्यादा संख्या में सैकड़ों दुकानें मौजूद हैं।

इन बाजारों में नेपाल और भारत दोनों देश के व्यापारी, और ग्राहक आते-जाते रहते हैं। ऐसे में बॉर्डर पर ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दुकान तो नहीं खोले हैं, लेकिन इस धंधे में शामिल होने के लिए जीएसटी बनवा लिए हैं जो दिल्ली, गुजरात, कोलकाता सहित अन्य बड़े शहरों से जीएसटी की ओट में कपड़ों की तस्करी करते रहते हैं।

कस्टम विभाग नौतनवां की टीम ने छापेमारी कर एक संदिग्ध गोदाम सील किया है, जिसमें तस्करी के लिए रखे गए कपड़े बरामद हुए हैं। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों ने ऐसे कई गोदाम बना रखे हैं। इसका जीएसटी विभाग में कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास चौराहे के निकट एक दर्जन से अधिक गोदाम हैं। सोनौली कोतवाली के पास 4 बड़े गोदाम बनाए गए हैं। नौतनवा में एक डिग्री कॉलेज के पास दो बड़े गोदाम, महुअवा चौराहे के पास दो बड़े गोदाम, बनैलिया मंदिर के निकट 4 बड़े गोदाम, हरदी डाली गांव में आठ गोदाम, खनुआ में 5 गोदाम, शेख फरेंदा में दो गोदाम, पुरैनिहा में 6 गोदाम, भगवानपुर में सात गोदाम हैं, जहां कपड़े व अन्य अन्य सामान रखकर धड़ल्ले से नेपाल पहुंचा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!