विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदाई संस्थाओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज 10 मई 2025! श्री शंभू कुमार, आईएएस प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिशासी अभियन्ता, एसडीओ, जेई एवं विद्युत वितरण विभाग की कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक किया गया ।

प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देते हुए सभी अधिशासी अभियंता व एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलते हुए विद्युत आपूर्ति को बहाल करें, ताकि आम लोगों को समस्या न होने पाए। उन्होंने निर्बाध आपूर्ति हेतु विद्युत उपकेंद्रों और वितरण ट्रांसफार्मरों पर विद्युत सुरक्षा प्रणाली लगाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि विद्युत बकाया की वसूली हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करें और प्राथमिकता के आधार पर विद्युत बकाया धनराशि जमा कराए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बिलों को भी प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराते हुए विद्युत बिल की वसूली में बढ़ोत्तरी कराने का प्रयास करें।

प्रबन्ध निदेशक महोदय ने आईडीएफ-आरडीएफ को शून्य करने के लिए कहा। लंबे समय से बिल न जमा करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही को तेज करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एक्सईएन, एसडीओ, जेई, कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बकाया वसूली कार्य, स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित है उसे समय सीमा के अन्दर पूर्ण करायें। आनलाइन समीक्षा के दौरान लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा विद्युत उपकेंद्र बैकुंठपुर और वर्कशॉप का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्युत सुरक्षा प्रणाली, शट डाउन प्रक्रिया और विद्युत कर्मियों के सुरक्षा उपकरणों को भी देखा। उन्होंने प्रत्येक लाइनमैन को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा प्रणाली को इस तरह क्रियान्वित करें कि एक भी विद्युत कर्मी की जान कार्य के दौरान न होने पाए।

समीक्षा के दौरान मुख्य अभियंता विनोद कुमार आर्या , अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार, अधिक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह, समस्त अधिशासी अभियंता,/एसडीओ/जेई एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!