पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल का एक लाल भी मारा गया

मां, बहन और बहनोई सुरक्षित

हार्दिक श्रद्धांजलि सुदीप

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल ! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल के औद्योगिक शहर बुटवल निवासी सुदीप न्योपाने ने भी अपनी जान गंवाई है। सुदीप की मां, बहन और बहनोई पूरी तरह सुरक्षित है। सुदीप का पार्थिव शरीर नेपाल लाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के करोड़ों लोगों ने जहां इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है वहीं मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

बता दें कि भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के औद्योगिक शहर बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हैं। सुदीप न्यौपाने बुटवल उपमहानगरपालिका वार्ड नंबर 16 के निवासी थे और 27 वर्षीय सुदीप वार्ड नंबर 14 के अध्यक्ष दाधी राम न्यौपाने के भतीजे थे। वे शनिवार को अपने परिवार के साथ घूमने भारत गए थे। सुदीप अपनी मां, बहन और बहनोई के साथ घूमने गए थे और वे परिवार के इकलौते बेटे थे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सुदीप न्यौपाने की जान चली गई, जबकि उनकी बहन, बहनोई और मां सुरक्षित हैं।

श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते अमित शाह।
श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते अमित शाह।

नगर पालिका नौतनवां के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने कहा कि एक बार फिर कश्मीर की खूबसूरत वादियों में आतंक ने अपना सिर उठाया है। यह हमला न सिर्फ कश्मीर, बल्कि पूरे भारत की शांति और एकता पर प्रहार है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान की छुपी भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों की यह कायराना हरकत कश्मीर के लोगों के हौसले को नहीं तोड़ सकती। कश्मीर हमारा अटूट अंग है, और यहां के लोगों का साहस उनकी बर्बरता पर भारी पड़ेगा। इस हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं। वहीं नौतनवां के भूतपूर्व सैनिकों ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल के नेता प्रज्जवल बोहरा और कैप्टन गौरव बोहरा ने भी पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!