सिद्धार्थनगर में पकड़ी गई थाईलैंड की युवती, खुनुवा बार्डर से भारतीय सीमा में कर रही थी प्रवेश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

सिद्धार्थ नगर! उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सिद्धार्थनगर जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर खुनुवा चेक पोस्ट पर थाईलैंड की एक महिला चेकिंग में पकड़ी गई है। आज सुबह आठ बजे लगभग पोखरा से दिल्ली जाने वाली नेपाली सृष्टि ट्रेवेल्स बस को एसएसबी खुनुवा के पास के चेकिंग के लिए रोका गया था। बस की चेकिंग के दौरान थाईलैंड देश की 27 वर्षीय युवती योवलक पुत्री नगामफट अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने उक्त युवती को पकड़ लिया है।

YouTube player

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सुजीत कुमार राय ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में मित्र से मिलने की चाह में बिना बीजा व फर्जी आधार पर भारत में प्रवेश कर रही थाईलैंड की युवती को नेपाल सीमा के खुनुवा बार्डर पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है युवती का नाम पासपोर्ट के अनुसार यौवलक (27) पुत्री नगमफट है। वह थाईलैंड के महा शरखम की रहने वाली है। फर्जी आधार के अनुसार युवती का नाम शिवानी घोषले निवासी महाराष्ट्र है। युवती काठमांडू से ट्रैवल एजेंसी की बस में बैठकर दिल्ली जा रही थी, युवती दिल्ली के रास्ते वह अहमदाबाद जाने वाली थी।

सुजीत कुमार राय पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर
सुजीत कुमार राय पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर

खुनुवा बार्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

आज सुबह खुनुवा बार्डर नेपाल से भारतीय सीमा बस प्रवेश किया, तभी एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्धता के आधार पर युवती को पकड़ा गई। उसके कब्जे से पासपोर्ट व फर्जी आधार बरामद हुआ। पूछताछ में थाईलैंड युवती ने बताया कि बीजा पर कई बार अहमदाबाद अपने मित्र से मिलने गई थी। इस बार बीजा अप्लाई किया था, लेकिन बीजा नही मिलने से एजेंट माध्यम से नेपाल से खुनुवा के रास्ते भारतीय सीमा पार अहमदाबाद जा रही थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईबी, पुलिस सीओ सुजीत कुमार राय, कमांडेंट उज्जवल दत्ता सहित अन्य सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!