बिहार के सुपौल में नशीली दवाएं और गांजा की तस्करी में महिला गिरफ्तार, मकान मालिक फरार 

 

ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एसएसबी की बड़ी कार्रवाई

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

बिहार! बिहार के सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठी में बथनाहा एसएसबी की 56 वीं बटालियन एवं बीओपी घुरना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। बरामद प्रतिबंधित दवाओं की कीमत रैपर पर लिखे मूल्य के अनुसार 10 लाख रुपए है। हालांकि नेपाल के सीमावर्ती बाजारों में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान 3498 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप, 9458 नशीली टेबलेट, 399 नशीली सुई और 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। ये दवाएं 16 कार्टून में पैक थी और कुछ बोतलें अनाज रखने के ड्रम में छिपाकर रखी गई थी। 

एसएसबी की स्पेशल क्विक रेस्पॉन्स टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि यह छापेमारी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन एवं सहायक कमांडेंट अर्जुन अदनूर के नेतृत्व में की गई।

 

छापेमारी में मकान मालिक फरार, पत्नी को किया गिरफ्तार

पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रमेश मेहता के आवासीय परिसर में की गई छापेमारी के दौरान गृहस्वामी सह अवैध कारोबारी फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी अनिता कुमारी को एसएसबी ने हिरासत में लिया। दोनों नशीली दवाएं और गांजे को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार महिला एवं बरामद सामग्रियों को भीमपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। छापेमारी टीम में एसआई अंकित चौधरी, एएसआई चैना राम, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनुराग कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, बच्चू सिंह, अमरकांत कुमार, हरिशंकर प्रसाद, केशव कुमार सिंह, सुभाष सिंह, मनीष कुमार, विक्रम सिंह, मुकेश मीणा, अश्विनी कुमार, राम निवास, अशोक कुमार, विमल, स्वराज राजू, सिद्ध देवा समेत महिला टीम की सृजा यूटी, कोमल कुमारी, रत्ना देवनाथ, रितु कुमारी, आयुषी प्रिया, अमलेश मरियारे आदि शामिल थे। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!