उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज! सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस डिपो के निकट गश्त के दौरान एसएसबी 22 वीं वाहिनी के जवान ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 900 ग्राम गांजा बरामद कर कानूनी विधिक कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि आज शनिवार की शाम एसएसबी के जवान सरहद पर पगडंडियों पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक युवक सोनौली बस डिपो के पीछे से नेपाल से भारत मे प्रवेश करते दिखाई दिया। जवानों ने उसे संदिग्ध पाकर रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास लगभग 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
एसएसबी 22 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट शैफवान एन ने बताया कि संदिग्ध रूप से भारत में प्रवेश करते एक युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक को बरामद गांजा समेत अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सोनौली थाने में सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।